नरेंद्र मोदी वाराणसी के पीएम किसान सम्मेलन से देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित समारोहों में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे ।
एनडीआरआई के सभागार में राज्यस्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत।
करनाल, 17 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को सायं 4 बजे उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित किसान सम्मेलन में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के करीब 9 करोड़ 25 लाख लाभार्थियों के खाते में 17वीं किस्त की करीब 20 हजार करोड़ रुपये की राशि डिजिटल तरीके से ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री करीब 30 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी कृषि सखियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे।
इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह एनडीआरआई के सभागार में 18 जून को सायं 4 बजे कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा, कृषि विज्ञान केंद्र व एनडीआरआई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और उपस्थित किसानों को अपना शुभ संदेश देंगे। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के पीएम किसान सम्मेलन के माध्यम से देश के विभिन्न स्थानों पर कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित समारोहों में ऑनलाइन जुड़ेंगे और देश के किसानों को अपना शुभ संदेश देंगे।
बॉक्स मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एडीसी ने लिया तैयारियों का जायजा
पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर करने के अवसर पर एनडीआरआई के सभागार में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। समारोह में स्थानीय जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने अधिकारियों की टीम के साथ समारोह स्थल एनडीआरआई के सभागार का निरीक्षण किया और प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर समारोह स्थल पर सभी आवश्यक प्रबंध जल्द से जल्द पूरे किए जाएं। समारोह स्थल की साज-सज्जा भव्य ढंग से की जाए। उन्होंने कहा कि समारोह में भाग लेने वाले किसानों के लिए स्वच्छ पेयजल व रिफ्रेशमेंट इत्यादि का समुचित प्रबंध किया जाए।
इस मौके पर एसडीएम अनुभव मेहता, डीडीए डॉ वजीर सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के इंचार्ज डॉ. पंकज कुमार, एनडीआरआई के संयुक्त निदेशक (शोध) डॉ. राजन शर्मा, संयुक्त निदेशक (एकेडमी) ए.के. सिंह, वैज्ञानिक एवं संचार इंचार्ज डॉ बी. एस. मीणा उपस्थित रहे।