कुरुक्षेत्र पुलिस ने मर्डर मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । थाना सदर थानेसर की टीम ने हत्या मामले के आरोपी में अंशुल पुत्र नरेश कुमार व धीरज उर्फ़ मोनू वासीयान पीपली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 17 जून को थाना सदर थानेसर पुलिस को दिए अपने बयान में विपिन पुत्र राजकुमार वासी गणेश कालोनी पीपली कि वह अखबार बांटने का काम करता है। उसका भाई रिन्कु ड्राईवरी का काम करता था। दिनांक 16 जून को उसे सूचना मिली कि पीपली चौंक पर उसके भाई रिन्कु को लडाई झगडा मे चाकू लग गया है। वह उसी समय पीपली चौंक पहुंचा तो पता चला कि रिन्कु को एलएनजेपी हस्पताल मे लेकर गये हैं। जहां पर पहुँचने पर पता चला कि डाक्टर साहब ने रिन्कु को मृत घोषित कर दिया है। उसे जानकारी मिली है कि रिंकू अपने साथियों के साथ पीपली चौंक पर मौजूद था । उसी समय अंशुल पुत्र नरेश कुमार वासी पीपली मौका पर आया और रिंकू के साथ गाली-गलौच करने लगा । तभी अंशुल के दोस्त धीरज उर्फ मोनू पुत्र राजीव वासी पीपली व अन्य साथी भी मौका पर पहुंचे तथा रिंकू को लात घुसों व थप्पड मुक्को से मारा। उसके बाद अंशुल ने रेहडी से चाकू उठाकर रिन्कु को मारने के लिए धीरज उर्फ मोनू को दे दिया। धीरज उर्फ मोनू ने चाकू रिन्कु के कन्धे के पास मारा जिससे रिन्कु बेहोश होकर गिर गया। आरोपी मौका से भाग गए । उसके साथी रिंकू को एलएनजेपी हस्पताल कुरुक्षेत्र लेकर आ गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । जिसके बयान पर थाना सदर थानेसर में हत्या का मामला दर्ज करके जांच पीएसआई अमित कुमार को सौंपी गई ।
दिनांक 17 जून को थाना सदर थानेसर प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह के मार्ग निर्देश में पीएसआई अमित कुमार की टीम ने हत्या मामले के आरोपी अंशुल पुत्र नरेश कुमार व धीरज उर्फ़ मोनू वासीयान पीपली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को मंगलवार को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा। मामले की जांच जारी है ।