कांग्रेस ने गरीब लोगों को प्लॉट के नाम पर ठगा है, कांग्रेस ने प्लॉट तो दिए लेकिन ना कब्जा दिया और ना ही रजिस्ट्री दी : पवन सैनी
बाबैन, 17 जून
टाटकी में लोगों को पीने के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए लोगों की मांग पर जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा नया ट्यूबवेल लगाया जा रहा है। लाखों की लागत से लगने वाले इस ट्यूबवेल का शुभारंभ लाडवा के पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने भूमि पूजन करके किया। गांव में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए गांव के लोगों द्वारा पिछले काफी समय से गांव में नया ट्यूबवेल लगाने की मांग की जा रही थी जिस पर आज से ा कार्य शुरू हो चुका है। पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी ने बताया कि गांव टाटकी की जनसंख्या अनुपात के अनुसार पब्लिक हेल्थ का नया ट्यूबवेल लगाने की मांग काफी समय से आ रही थी। उन्होंने कहा कि वे लाडवा विधानसभा के गांवों के विकास को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिले थे। पवन सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने तो गरीब लोगों को प्लॉट के नाम पर भी ठगा है। कांग्रेस ने प्लॉट तो दिए लेकिन ना कब्जा दिया और ना ही रजिस्ट्री दी। जबकि भाजपा सरकार गरीबों को प्लॉट की रजिस्ट्री और कब्जा साथ-साथ दे रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं और घर-घर जाकर लोगों को बताएं कि कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलकर सत्ता पर काबिज होने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस के पास विकास की ना कोई नीति है और ना ही कांग्रेस की नीयत रही है। बीपीएल परिवारों को भी भाजपा सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब गरीब लोगों के परिवारों का दो किलोवाट तक का यूनिट खर्च के आधार पर ही बिल आएगा। सरकार का लक्ष्य ज्यादा गरीबों को फायदा पहुंचता है। डॉक्टर सैनी ने कहा कि आज तक भाजपा सरकार ने करवाया है उतना विकास कोई भी विपक्षी सरकार आज तक नहीं कराई पाई है ,कांग्रेस पार्टी ने झूठ व भ्रामक वादे करके लोगों को भ्रमित करने का कार्य किया है, लोग अब कांग्रेस की खटाखट स्कीम के माध्यम से कांग्रेस को सच्चाई बताएंगे। डॉक्टर पवन सैनी कि कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर लोगों के अधिकार खत्म करने का कार्य किया, गरीब लोगों को प्लाट नहीं मिलने पर उनके खाते में एक लाख रुपए हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा भेजे जाएंगे। इस अवसर पर बलकार टाटकी, मांगे राम, अनिल कुमार सरपंच सहित अन्य लोग मौजूद रहे।