कुरुक्षेत्र 16 जून राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला कुरुक्षेत्र के प्रधानाचार्य देव किशन ने बताया की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला कुरुक्षेत्र मे दाखिला प्रक्रिया विभागीय वेबसाइट आईटीआईहरियाणाएडमिशनस.एनआईसी.इन पर चल रही है। ऑनलाइन दाखिला आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2024 है।
उन्होंने कहा कि इसके तहत छ: व्यवसायों में दाखिले किये जाएंगे, जिनमें ड्राफ्ट्समैन सिविल, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, सिंविंग टैक्नोलॅाजी ( कटाई व सिलाई) व्यवसाय, एसओटी (इम्ब्राईडरी) (कढाई) व्यवसाय, कोपा (कंप्यूटर) व्यवसाय, कॅास्मैटोलोजी (हेयर व स्कीन केयर) कोर्स शामिल है। प्रार्थी दाखिला वेबसाइट आईटीआईहरियाणाएडमिशनस.एनआईसी.इन का नियमित अवलोकन करते रहे। प्रार्थीयों को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी इत्यादि मूल प्रमाण पत्रों की स्कनैड प्रतियां दाखिला फार्म के साथ आवश्यकता अनुसार अपलोड करनी होगी। दाखिले के इच्छुक प्रार्थियों के पास निजी ईमेल आईडी, निजी मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नंबर होना अनिवार्य है तथा ऐसे प्रार्थी ही आवेदन के पात्र होगें। इसके अतिरिक्त दाखिले संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना बारे प्रार्थी कार्यालय के फोन नंबर 01744-278801 व भूपिन्द सिंह, कंप्यूटर अनुदेशक के मोबाइल नंबर 90344-20010 पर संपर्क कर सकते है।