असंध 16 जून। 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आयुष विभाग व हरियाणा योग आयोग के अधिकारियों , कर्मचारियों व योग सहायकों द्वारा असंध खंड के विभिन्न गांवों में योग जागरण यात्रा निकाल योग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ योग को अपने जीवन में अपनाने और इसके असंख्य लाभों व महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
जिला आयुर्वैदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतपाल के आदेशानुसार व होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ० समर्थ के मार्गदर्शन में योग जागरण यात्रा गंगाटेहड़ी, अरडाना, बाहरी, चौगामा, खेड़ी सर्फअली, ठरी, शेखुपुरा, मंचूरी व कबुलपुरखेड़ा इत्यादि गांवों में निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों को करो योग, रहो निरोग के संदेश के माध्यम से जागरूक किया गया। इस यात्रा में गांवों के सरपंच, पंच, बच्चों व ग्रामीणों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।
इस दौरान योग सहायक प्रदीप कुमार, हरीश, नरेन्द्र सिंह, रामपाल व अन्नु ने संदेश देते हुए बताया कि प्रतिदिन निरंतर योग करने से हमारे शरीर की आधे से ज्यादा बीमारियां खत्म हो जाती है और शरीर मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है। योग सहायकों ने योग को जीवन के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि योग हमें दैनिक जीवन के कार्य करने में सक्षम बनाता है। स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर करता है। हमारा बेहतर स्वास्थ्य ही हमारा असली धन है। योग सहायकों ने सभी से उपमंडल स्तर पर असंध की नई अनाज मंडी में आयोजित किये जाने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील भी की।