21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बढ़-चढक़र हिस्सा लें आमजन
अम्बाला, 16 जून-
10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आयुष विभाग व हरियाणा योग आयोग के अधिकारियों, कर्मचारियों, योग सहायकों व योग शिक्षकों द्वारा गांव-गांव जाकर योग जागरण यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के दौरान उन्होंने आमजन को योग करने को लेकर आमजन को जागरूक किया और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. शशिकांत शर्मा ने बताया कि भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। अम्बाला में 21 जून को जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अम्बाला शहर की पुलिस लाईन में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला के सभी 6 ब्लॉक में भी योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज, आईटीआई के बच्चे, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, भारतीय योग संस्थान से जुड़े लोग, पतंजलि योग पीठ से जुड़े लोग व बड़ी संख्या में आमजन शामिल होंगे और योग करेंगे।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि 16 जून को योग जागरण यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का सीधा संदेश आमजन को योग के प्रति जागरूक करना था, ताकि लोग स्वस्थ दिनचर्या को अपने जीवन में धारण कर सकें।