शहर परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने सोमवार को शहर बस अड्डे पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित किए। इस दौरान गोयल ने कहा कि योजना के पात्र लाभार्थी जल्द से जल्द आवेदन करें और अपना कार्ड प्राप्त करें।”
परिवहन मंत्री ने शहर में स्थापित कपड़ा मार्केट में पार्किंग की समस्या का जल्द से जल्द समाधान होने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लगभग एक जुलाई तक पार्किंग का टेंडर हो जाएगा। इसके साथ-साथ आने वाले कुछ ही दिनों में इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस की भी सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार अंत्योदय के भाव से काम कर रही है और निरंतर नई-नई योजनाओं की शुरूआत कर रही है।