रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा अम्बाला के एसडी कॉलेज में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम
अम्बाला, 13 जून- अम्बाला के डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि 14 जून 2024 को वल्र्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाएगा। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा अम्बाला कैंट के एसडी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शिरकत करेंगे।
डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के प्रत्येक जिले से रक्तदाता शिरकत करेंगे। इस दौरान जिन महिलाओं ने कम से कम 10 बार रक्तदान किया है, ऐसी 5 महिला रक्तदाताओं को प्रत्येक जिले से सम्मानित करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त एनजीओ को भी सम्मानित करवाया जाएगा। जिन एनजीओ ने साल में कम से कम 2 रक्तदान शिविर लगाए हैं। उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ-साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा। यह सम्मान हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के कर कमलों द्वारा प्रदान किया जायेगा।