करनाल, 13 जून।          आज यहां लघु सचिवालय में चौथे दिन भी समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने की। शिविर में सैंकड़ों शिकायतों का निपटारा किया गया।
हरियाणा सरकार के निर्देश पर हर कार्य दिवस पर यहां लघु सचिवालय में परिवार पहचान पत्र, प्रोपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नकशे की मंजूरी, पैंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों के निपटारे के लिये समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविर में क्रिड विभाग से संबंधित 33 शिकायतें पहुंची, जिनमें से 18 का मौके पर निपटारा किया गया। लंबित 15 शिकायतों के शीघ्र निपटान का आश्वासन दिया गया।
आय संशोधन संबंधी 15 शिकायतों में से 3 का, बुढ़ापा पेंशन संबंधी 5 में से 3 का, परिवार विभाजन संबंधी सभी 5 का, राशन कार्ड संबंधी 3 का, नई फैमिली आईडी संबंधी एक, बैंक लेखा संबंधी एक, जन्म तिथि संशोधन संबंधी एक, आयुष्मान संबंधी एक शिकायत का मौक पर ही निपटारा किया गया
शिकायतों के समाधान के लिये लोग सुबह 9 बजे ही लघु सचिवालय पहुंच जाते हैं। ग्यारह बजे तक टोकन प्राप्त करने वाले हर नागरिक की शिकायत की सुनवाई होती है। शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहते हैं। प्रशासन की ओर से समाधान शिविर की रिपोर्ट रोजाना मुख्य सचिव और आयुक्त करनाल को भी प्रेषित की जा रही है। आज के शिविर में एसडीएम अनुभव मेहता, सीटीएम शुभम, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, डीएसपी नायब सिंह व संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *