अम्बाला, 12 जून – जिला आयुर्वेदिक आधिकारी शशिकांत शर्मा ने बताया कि 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 21 जून को जिला स्तरीय और उपमंडल स्तर पर योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि डीसी डॉ शालीन के नेतृत्व में पूरे जिले में तैयारियां चल रही है। 10 से 12 जून तक आयुष विभाग द्वारा विभिन्न ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें ब्लॉक स्तर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट व इच्छुक जनसाधारण की तीन दिवसीय ट्रेंनिग दी गई। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया गया कि 13 से 15 जून तक प्रातः 06.00 से 07.30 बजे तक जिला स्तर की योगा ट्रेंनिग योग एवं व्यायामशाला, अम्बाला छावनी में दी जाएगी। इसमें विभिन्न गणमान्य, अलग अलग विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, इच्छुक जनसाधारण शामिल हो सकेंगे।