करनाल 12 जून। आयुष विभाग की ओर से 21 जून को आयोजित किये जाने वाले 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। योग प्रोटोकॉल कार्यक्रम के अंतर्गत 13 से 15 जून तक को प्रातः: 6 बजे से 7 बजे तक लघु सचिवालय के प्रांगण में योग प्रशिक्षण प्रोटोकॉल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला स्तर पर जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काऊट, नेहरू युवा केंद्र स्टाफ व इच्छुक जन साधारण तथा योग समितियां शामिल रहेंगी। उन्होंने बताया कि 16 से 18 जून तक स्कूलों में पीटीआई, डीपीई द्वारा विद्यार्थियों को योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
यह जानकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सतपाल ने दी। उन्होंने बताया कि योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम 21 जून को अनाज मंडी करनाल में होगा। वहीं दूसरी ओर 19 जून को पायलट रिहर्सल अनाज मंडी में सुबह 7 से 8 बजे और योग मैराथन सुबह 6 बजे एनडीआरआई चौक से गीता द्वार होते हुए इसी रास्ते वापसी एनडीआरआई चौक पर आयोजित की जायेगी। इसमें स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा योग संस्थाओं से जुड़े सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इसके अलावा 21 जून को ही पंचायत भवन करनाल में सेमिनार प्रात: 11 से 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा।