लाडवा 10 जून
संभालखा से बकाली रोड पर ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में
राजकुमार पुत्र नराता राम वासी गांव बीड बलसूआ थाना रादौर जिला यमुनानगर ने बताया कि वह अपनी पत्नी पनमेश्वरी उम्र 55 वर्ष को अलर्जी की दवाई दिलवाने के लिये अपने तीन साल के पौते प्रतिक को साथ लेकर अपनी मोटर साइकिल पर अपने गांव से सुबह 8.00AM पर चला था। बन गांव से अपनी पत्नी को देशी वेद से दवाई दिलवाकर समय करीब 11.00 AM पर चला था। उसकी पत्नी पनमेश्नरी पोते प्रतीक को अपनी गौद मे लेकर मोटर साईकिल पर पीछे बैठी थी। जब वह अपनी मोटर साईकिल पर सम्भालखा से गांव बकाली रोड पर बालाजी आश्रम के नजदीक पहुचा तो उसके आगे आगे एक ट्रैक्टर ट्राली चालक अपने ट्रैक्टर को तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ जा रहा था। उसने मोटर साईकिल का होरन दिया और वह ट्रैक्टर ट्राली की दाहिनी साईड से मोटर साईकिल को क्रोस करने लगा तो ट्रैक्टर चालक ने एकदम ट्रैक्टर को उसकी तरफ घुमा दिया और ट्रैक्टर का अगला पहिया मोटर साईकिल मे लगा। टक्कर लगने से वह तथा उसकी पत्नी की गोद मे बैठा पौता दाहिनी साईड खेतो मे मोटर साईकिल सहित गिर गए और उसकी पत्नी बाई साईड में गिर गई और ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसकी पत्नी के उपर से निकल गया जिससे उसकी पत्नी पनमेश्नरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी मूलचंद ने बताया कि गांव सम्भालखा से बकाली रोड पर एक मोटर साईकिल व ट्रैक्टर ट्राली की एक्सीडैन्ट की सूचना मिली थी। जिसमे एक महिला की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआवना कर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।