कुरुक्षेत्र 8 जून जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी खेल विभाग द्वारा जून माह में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन करवाना संभावित है। इस राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में जिला कुरुक्षेत्र की तरफ से भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का जिला स्तर पर चयन ट्रायल का आयोजन 9 व 10 जून 2024 को किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन 2 दिनों में 19 तरह के खेलों को शामिल किया गया है जिनमें 9 जून को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आर्चर, पिहोवा बाईपास में साइकिलिंग, द्रोणाचार्य स्टेडियम थानेसर बॉक्सिंग(लडके) व स्वीमिंग, द्रोणाचार्य स्टेडियम में जिमनास्टिक (लडके) व कबड्डी तथा आर्य समाज भवन नए बस स्टैंड के सामने टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 जून को द्रोणाचार्य स्टेडियम में रोइंग, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, हैंड बॉल, एथलेटिक्स, फेंसिंग, शूटिंग व केनोइंग खेल का ट्रायल आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 10 जून को मारकंडेश्वर स्टेडियम शाहबाद हॉकी, लाडवा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौदा वेटलिफ्टिंग, जिम खाना क्लब सेक्टर 8 कुरुक्षेत्र में लॉन टेनिस और पिहोवा के भेरियां मिनी खेल स्टेडियम में जूडो खेल के ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। जो भी खिलाड़ी ट्रायल देने के लिए आएंगे वे अपने साथ आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र व आयु प्रमाण पत्र मूल रूप में तथा पासपोर्ट साईज फोटो लेकर आएंगे, अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित खिलाडी खेल विभाग से सम्पर्क कर सकते है।