श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर जयराम विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय के आचार्यों और ब्रह्मचारियों को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया। जिसमें योग शिक्षक योगेंद्र कुमार द्वारा साधकों को सामान्य योग अभ्यास, प्राणायाम व अनुलोम-विलोम का अभ्यास करवाया गया। प्रशिक्षण शिविर में लगभग 60 साधकों ने भाग लिया। इस अवसर पर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के परामर्श दाता डॉ. चक्रपाणि आर्य, पीआरओ मनोज कुमार, आचार्य संजय, आचार्य दीपक एवं पीजी स्कॉलर मौजूद रहे। योग शिक्षक योगेंद्र कुमार ने साधकों को योग की बारीकियां बताई इसके साथ ही व्यक्ति को प्रतिदिन दिनचर्या में कैसा आहार लेना चाहिए इसकी भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू हो गई है। जिसके चलते शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक संस्थाओं और गांव की पंचायतों को साथ लेकर योग प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं जो लगातार 20 जून तक लगाए जाएंगे। इन संस्थाओं और पंचायतों को योग दिवस के लिए निमंत्रण भी दिया गया है ताकि मुख्य आयोजन के दिन सभी मिलकर यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कर सकें। इससे योग का जन-जन में प्रचार प्रसार होगा।