जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में महेश पाल पुत्र अजय पाल नरायणी जिला बदायू यूपी, रवि पुत्र जयपाल वासी मज हौला जिला सम्भल यूपी तथा राम बिलाश पुत्र फुलवार वासी बरोलिया जिला बदायू यूपी को गिरफ्तार करके उनके कब्जा 60 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 05 जून को एंटी नारकोटिक्स सैल के उप निरीक्षक राजपाल, जगपाल, अशोक, सहायक उप निरीक्षक सुशील, हैड कांस्टेबल बलदेव, प्रवीन, संजीव कुमार व एसपीओ सुरेन्द्र की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में एंटी नारकोटिक्स सैल मे मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि महेश पाल पुत्र अजय पाल नरायणी जिला बदायू यूपी, रवि पुत्र जयपाल वासी मज हौला जिला सम्भल यूपी तथा राम बिलाश पुत्र फुलवार वासी बरोलिया जिला बदायू यूपी चूरापोस्त बेचने का काम करते हैं । जो आज भी बोलैरो नंबर पीबी-12क्यू-3265 में उत्तरप्रदेश से तरबूज लोड करके उसकी आड़ में डोडा/चूरापोस्त लेकर पीपली होते हुए पंजाब जायेंगे। यदि उनको काबू करके उनकी तलाशी ली जाए तो उनके पास से काफी मात्रा में डोडा/चूरापोस्त बरामद हो सकता है। पुलिस टीम सूचना के आधार पर एनएच-44 पर फ्लाई ऑवर पीपली पुल के ऊपर नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी । मौका पर राजपत्रित अधिकारी प्रेमजीत सिंह नायब तहसीलदार थानेसर को बुलाया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मिली सूचना अनुसार बोलैरो नंबर पीबी-12क्यू-3265 आती हुई दिखाई दी । पुलिस टीम ने बोलैरो को रोककर उसमें बैठे व्यक्तियों को काबू करके उनका नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम महेश पाल पुत्र अजय पाल नरायणी जिला बदायू यूपी, रवि पुत्र जयपाल वासी मज हौला जिला सम्भल यूपी तथा राम बिलाश पुत्र फुलवार वासी बरोलिया जिला बदायू यूपी बताया। राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस द्वारा आरोपियों व उनके बोलैरो गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से 12/12 किलोग्राम के 5 कट्टे बरामद हुए जिनका वजन 60 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके एंटी नारकोटिक्स सैल के सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।