गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रांगण में 5 जून 2024 को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया। इस उपलक्ष में प्राचार्य रामलखन माली सहित अन्य टीचिंग एंड नॉन टीचिंग स्टाफ ने कार्यक्रम में पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया । इस अवसर पर प्राचार्य ने पर्यावरण दिवस मनाने के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया । उन्होने पर्यावरण को स्वच्छ रखने और उसे बचाने के महत्व के बारे में बताते हुए जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ सभी को प्रोत्साहित किया।
इस उपलक्ष्य में अधिक ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पौधे पीपल, बरगद एवं अनेक हर्बल पौधांे का रोपण किया गया। प्राचार्य ने उपस्थित स्टाफ को बताया की 2024 पर्यावरण दिवस का मुख्य उद्देश्य है ‘भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन’, जो दुनिया भर के देशों को सामने आने वाली गिरावट, मरुस्थलीकरण और सूखे की चुनौतियों का समाधान करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर देता है।