हरियाणा के रोहतक स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में अग्निवीर भर्ती का आगाज हो चुका है। जिसके तहत (जनरल ड्यूटी, क्लर्क/स्टोर कीपर, टेक्निकल एंड ट्रेड्समैन) तथा सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट/वेटरनरी तथा आरटी जेसीओ पदों के लिए भर्ती रैली हो रही है। इसमें रोहतक के अलावा पानीपत, झज्जर व सोनीपत जिलों के युवा भाग लेंगे।
अग्निवीर भर्ती को लेकर फिलहाल युवाओं में क्रेज कम दिख रहा है। 28 नवंबर से आरंभ होकर 13 दिसंबर तक चलने वाली सेना भर्ती में अलग-अलग दिन विभिन्न जिलों के तहसील वाइज युवाओं को बुलाया जाएगा। ताकि युवाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं भर्ती को लेकर पहले से ही तैयारियां चल रही हैं।
झज्जर व बहादुरगढ़ तहसील के युवा लेंगे भाग
29 नवंबर को इसी पद के लिए झज्जर व बहादुरगढ़ तहसीलों के उम्मीदवार भर्ती रैली में भाग लेंगे। वहीं 30 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए सोनीपत जिला की गोहाना, खरखोदा व गन्नौर तहसीलों के उम्मीदवार भर्ती में शामिल होंगे। 1 दिसंबर को सोनीपत जिला की सोनीपत तहसील के अलावा पानीपत जिला की पानीपत व इसराना तहसीलों के उम्मीदवार भर्ती रैली में शामिल होंगे। 2 दिसंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए पानीपत जिला की समालखा तहसील तथा रोहतक जिला की महम व सांपला तहसीलों के उम्मीदवार भर्ती रैली में भाग लेंगे।