आदेश : मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल की ओर से शाहाबाद के जीटी रोड स्थित श्री मारकंडेश्वर मंदिर में 9 जून को विशाल नि:शुल्क मेघा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में आदेश के अनुभवी चिकित्सक सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक रोगियों की जांच करेंगे। अस्पताल के एमडी डा. गुणतास सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेघा कैंप में हड्डी रोग, चमड़ी रोग, आंखों के रोग, कान, नाक व गला रोग, शिशु रोग, दंत रोग व अन्य रोगों की जांच बिल्कुल नि:शुल्क की जाएगी और दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की जाएंगी। इसके अलावा ई.सी.जी., ब्लड शुगर व बी.पी. की जांच भी मुफ्त होगी। डा. गिल ने बताया कि इस कैंप में चयनित रोगियों को लैब टेस्ट, अल्ट्रासाऊंड, एक्स-रे, एम.आर.आई, व सी.टी. स्कैन में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। डा. गुणतास गिल ने जनता को इस विशाल मेघा हेल्थ कैंप का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया है और कहा कि कैंप के दिन रोगी समय पर पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाएं और इस कैंप का फायदा उठाएं। डा. गिल ने कहा कि शिविर की व्यवस्थाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आदेश अस्पताल का यही प्रयास रहेगा कि इस कैंप में आने वाले रोगियों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएं।
फोटो केप्शन 1आदेश01 : मेघा हैल्थ कैंप के बारे में जानकारी देते डा. गुणतास गिल।