लोगों को तंबाकू से होने वाली हानियों बारे किया जागरूक
लाडवा 1 जून ( विजय कौशिक): प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरिय विश्वविद्यालय लाडवा द्वारा केंद्र की संचालिका बीके ज्योति बहन के सनिग्ध मे लाडवा के जिंदल पार्क में विश्व तंबाकू दिवस के उपलक्ष्य में लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाली नुकसान के बारे में एक प्रदर्शनी लगाई गई और जागरूकता शिविर लगाया गया। केंद्र की मुख्य संचालिका बीके ज्योति बहन ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि नशा ही सभी अपराधों की जड़ है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति किसी भी प्रकार के नशे का आदी हो जाता है, वह अपने अच्छे बुरे की पहचान भी खो देता है। उन्होंने कहा कि नशे की चपेट में आने वाले व्यक्ति कई भयंकर बीमारियों का भी शिकार हो जाता है। वहीं जब उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है तो वह चोरी, छीना छपटी, डकैती जैसी अपराधी घटनाओं में भी लिप्त हो जाता है। जिससे उसकी गृहस्थी भी बर्बाद हो जाती है। उन्होंने कहा कि आज का युवा सबसे ज्यादा नशों की चपेट में आया हुआ है। जिसे बचाना बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि इससे बचने का एक ही उपाय है कि वह अपना खान-पान, रहन-सहन सात्विक रखे, शुद्ध विचार रखे और आध्यात्मिक ध्यान व योग का सहारा ले। उन्होंने कहा कि उनके सेंटर में मनुष्य को मेडिटेशन के माध्यम से तनाव, बीमारियों व नशों से मुक्ति का रास्ता बताया जाता है। लोगों ने जिंदल पार्क में लगाई प्रदर्शनी की खूबसूरत की। इस अवसर पर संचालिका बीके ज्योति बहन, निर्मल नीरज, सुरेश कंबोज, बुधराम, सुनील, जगमोहन, सोम प्रकाश, ओम प्रकाश, गायत्री, विजय, उर्मिला अग्रवाल, रश्मि, सुमन, रूपांशी सहित अनेक शहरवासी उपस्थित रहे।