उम्मीदवार वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in
करनाल, 30 मई। भर्ती निदेशक अम्बाला कर्नल वी. एस. पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना में भर्ती के लिए पहले चरण के रूप में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल से 3 मई तक किया गया था। उन्होंने कहा कि भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) अंबाला कैंट के अंतर्गत आने वाले सभी उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in
निदेशक ने बताया कि जिन उम्मीदवारों का नाम शॉर्टलिस्ट परिणाम में है, उन्हें भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया की नवीनतम जानकारी के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।