कुरुक्षेत्र 30 मई राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला कुरुक्षेत्र में व्यवसाय सिविंग टेक्नॉलजी, कोपा, ड्राफ्ट्समैन सिविल एंड मैकेनिकल, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, एसओटी, ड्रेस मेकिंग, फैशन टेक्नोलॉजी तथा फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकनिकल से आईटीआई पास/अपीअर छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्थाई रोजगार मुहैया करवाने के लिए 6 जून 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला कुरूक्षेत्र में जॉब फेयर करवाया जा रहा है।
संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि इस संस्थान में व्यवसाय सिविंग टेक्नोलॉजी, कोपा, ड्राफ्ट्समैन सिविल एंड मैकेनिकल, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, एसओटी, ड्रेस मेकिंग, फैशन टेक्नोलॉजी तथा फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रयूमेंट मैकनिकल से आईटीआई पास/अपीअर छात्राओं को शिक्षुता व स्थाई जॉब हेतु व्यवसाय अनुसार लेने के लिए भारत की सबसे बड़ी मैसर्ज महिंद्रा एंड महिंद्रा हुमायुपुर अंबाला के एचआर व उनकी टीम द्वारा कैंपस इंटरव्यू लेने के लिए 6 जून 2024 को सुबह 9 बजे संस्थान में आ रही है। इस कंपनी में शिक्षुता का स्थाई फंड/रेगुलर जॉब की सैलरी 13150 प्रति महीना के साथ ओवर टाईम की सुविधा भी दी जाएगी। कंपनी में ड्रैस, कैंटीन व बस की सुविधा, मुफ्त इलाज, भविष्य निधि फंड, पेंशन योजना, बोनस एवं ग्रेच्युटी भी दी जाएगी। इस कैंपस इंटरव्यू से संबंधित कोई भी जानकारी लेने के लिए शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज जसवंत राय के मोबाइल नंबर 94166-57560 पर संपर्क कर सकते है।