जिला पुलिस ने विदेश कनाडा भेजने के नाम पर लाखो रुपये की धोखाधङी मामले के आरोपी को शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार किया है। आर्थिक अपराध शाखा कुरुक्षेत्र की टीम ने विदेश कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में देवी लाल उर्फ़ देबू पुत्र मदन लाल वासी जयपुर राजस्थान को शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर थानेसर में दी अपनी शिकायत में प्रदीप कुमार पुत्र मान सिंह वासी सैक्टर-30 कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह अपने बेटे को विदेश भेजना चाहता था। इसके लिए उसने सुनील कुमार योगी से मुलाकात की तथा लड़के को विदेश भेजने के लिए उनका 25 लाख रूपए में इकरारनामा हुआ । दिनांक 23 जुलाई 2021 को उसके द्वारा दिए गये खाते में 20 लाख रूपए आरटीजीएस के माध्यम से जमा कर दिए। उसके बाद आरोपी ने कहा की अन्य कोई और विदेश जाने का इच्छुक हो तो उसको भी वह विदेश भेज देगा। इस पर उसके बेटे के अन्य दोस्तों ने भी विदेश जाने के लिए 13 जनवरी 2023 को सुनील कुमार योगी के खाते में 72 लाख रूपये फोन पे, गूगल पे व आरटीजीएस के माध्यम से जमा करवा दिए। बाद में आरोपी द्वारा दिए वीजा व टिकटो की जांच करने पर जाली पाए गए। इसके बाद आरोपी ने ना तो उनके बच्चो को विदेश भेजा और ना ही कोई वीजा दिया। रुपये वापस मांगने पर वह जान से मारने की धमकी देता है । जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक राम पाल को सौंपी गई। बाद मे मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा कुरुक्षेत्र को दी गई ।
दिनांक 28 मई को आर्थिक अपराध शाखा कुरुक्षेत्र प्रभारी के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक शमशेर की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी देवी लाल उर्फ़ देबू पुत्र मदन लाल वासी जयपुर राजस्थान को मामले मे शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की माननीय उच्च न्यायलय से अग्रिम जमानत मंजूर होने पर रिहा किया गया ।