गांव सलेमगढ़ में सोमवार को एक मकान में छोटा सिलेंडर गैस लीक होने के बाद बड़ा हादसा हो गया। इसमें 2 परिवारों के पांच सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। दंपति की हालत चिंताजनक होने पर एम्स रेफर किया गया है, जबकि तीन पीड़ित कैमरी रोड स्थित बर्न अस्पताल में उपचाराधीन हैं। सीसीटीवी कैमरे में घटनाक्रम कैद हुआ है। सी सी टी वी फुटेज देख कर पता लग रहा है कि कैसे 2 सेकंड में ही आग ने सबको अपनी चपेट में ले लिया. ब्लास्ट के बाद गैस की आग इतनी तेजी से फैली कि गली में खड़े पडोसी भी उसकी चपेट में आ गये.
ग्रामीणों के अनुसार गाँव में निहाल सिंह जांगड़ा का मकान है। इनके मकान के बाहरी कमरे में पांच किलो का छोटा गैस सिलेंडर रखा था। अचानक उससे गैस लीक होने पर आग लग गई। परिवार ने शोर मचाना शुरू किया तो पड़ोसी दीप चंद सोनी (67), इनका बेटा दिनेश सोनी (48), इसकी पत्नी सुलोचना (40) बचाने के लिए आए थे। तभी अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इसमें इन तीनों सहित निहाल सिंह का पुत्र कुलदीप उर्फ बिल्लू (45) व पुत्रवधू मीरा (43) बुरी तरह झुलस गए।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मदद के लिए आए थे। पांचों झुलसे लोगों को उपचार के हिसार के बर्न अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां कुलदीप और मीरा की 90 फीसद से अधिक झुलसे हुए थे जिससे जान को अधिक खतरा देखकर एम्स रेफर कर दिया। बाकी सोनी परिवार के तीनों सदस्यों की हालत गंभीर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मकान में नुकसान ज्यादा नहीं हुआ है लेकिन जिंदगियां खतरे में होने से गांव में मायूसी है। इस घटना का पता चलने पर सदर थाना से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
चिकित्सक डॉ. सुनील सोनी के अनुसार 2 घायलों की हालत अधिक ख़राब होने के चलते उनके परिजन दिल्ली ले गए, जबकि तीन घायलों का इलाज़ उनके अस्पताल में चल रहा है