निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अध्यापक करें विशेष प्रयास:- सुधीर कालड़ा

शहजादपुर/अम्बाला, 27 मई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मजबूती प्रदान करने के लिए शहजादपुर के प्राथमिक शिक्षकों के लिए चल रहे चार दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम का आज सफल समापन किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहले दो दिन हिंदी साक्षरता, उसके बाद गणित और अंग्रेजी विषय पर सत्रों को रखा गया ।
बता दें कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान(एफ एल एन) कार्यक्रम हरियाणा प्रदेश में कक्षा 1 से 3 के लिए चलाया जा रहा है अब इसे आगे कक्षा 4 और 5 के लिए भी जारी किया जाएगा । इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने विषयों की शिक्षण रूपरेखा, शिक्षण सामग्री का उपयोग, प्रारंभिक चरण में मौखिक पठन – लेखन कौशल विकास, गणितीय पेडागॉजी, संपर्क एप के माध्यम से बच्चों को गणितीय गतिविधि से जोडऩा और अंग्रेजी दक्षताओं पर समझ के विस्तार के बारे में समझ बनाई ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर अम्बाला जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा शामिल हुए । उन्होंने अध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सदैव विशेष प्रयास जारी रखने होंगे । उन्होंने अध्यापकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीइओ ज्योति रानी सभरवाल द्वारा की गई तथा मास्टर ट्रेनर की भूमिका में वीना रानी, डॉ आरती त्यागी, नेहा रानी और वरुण कोशिश रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन सुधा शर्मा, शैली अग्रवाल, पूनम और सरोज सोनी द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *