अम्बाला लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की गई चुनावी समीक्षा

जिला निर्वाचन अधिकारी, अम्बाला लोकसभा के सभी एआरओ रहे मौजूद

अम्बाला, 26 मई- अम्बाला के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि अम्बाला लोकसभा चुनाव का मतदान 25 मई को समाप्त हो गया। सभी ईवीएम को स्ट्रॉग रूम में रखवा दिया गया है। अब नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे। इस बीच रविवार को भारतीय निर्वाचन आयोग के सामान्य ऑब्जर्वर ने अम्बाला लोकसभा की चुनावी समीक्षा की और पूरी चुनावी प्रक्रिया को भारतीय निर्वाचन आयोग के मापदंडों पर सही पाया।

डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार या राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्हीं की मौजूदगी में सामान्य ऑब्जर्वर ने अम्बाला लोकसभा के अंतर्गत आने वाली कालका, पंचकूला, नारायणगढ़, अम्बाला कैंट, अम्बाला सिटी, मुलाना, सढ़ौरा, जगाधरी और यमुनानगर विधानसभाओं के एआरओ को बुलाया। उन्होंने रैंडमली पोलिंग बूथ से जुड़ी पीओ डायरी, 17 ए, माइक्रो ऑब्जर्वर रिपोर्ट, विजिटर शीट, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट को देखा। उन्होंने जांच के दौरान सभी दस्तावेजों को सही पाया। उन्होंने अम्बाला लोकसभा चुनाव की अभी तक की पूरी चुनावी प्रक्रिया को भारतीय निर्वाचन आयोग के मापदंडों पर खरा पाया। राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों या उम्मीदवार के प्रतिनिधियों ने पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

ये रहे मौजूद
इस दौरान अम्बाला की एडीसी अपराजिता, यमुनानगर के एआरओ आयुष सिन्हा, एसीयूटी रवि मीणा, नारायणगढ़ के एआरओ यश जालूका, अम्बाला सिटी के एआरओ दर्शन कुमार, अम्बाला कैंट के एआरओ सतिंद्र सिवाच, जगाधरी एआरओ सोनू राम, मुलाना के एआरओ अश्विनी मलिक, निदेशक आईटी अरविंद्र जोत सिंह, सीटीएम विश्वजीत सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *