मतदान के दौरान मुस्तैद रहे पुलिस के जवान
जिला कुरूक्षेत्र में लोकसभा चुनाव-24 का मतदान शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था के साथ शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिला में मतदान के दौरान पुलिस बल मुस्तैद रहा। शनिवार को मतदान के दौरान पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के कुशल निर्देश में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। मतदान के दौरान सुरक्षा की कमान खुद पुलिस अधीक्षक ने सम्भाली। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मतदान के दौरान मतदान बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रशासन द्बारा चिन्हित क्रिटिकल बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया था। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जिला में दिनभर मतदान शांतिपूर्ण चला ।
स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था को किया गया चाक-चौबंद ।
लोकसभा चुनाव-2024 की वोटिंग के पश्चात पोलिंग मशीनों को स्ट्रांग रुम में रखा गया है। पुलिस द्वारा स्ट्रांग रुमों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। जिला कुरुक्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविधालय में बनाये गये इन स्ट्रांग रुमों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर दिया गया है। स्ट्रांग रुमों पर तीन स्तर की सुरक्षा ड्यूटी लगाई गई है जिसमे अर्धसैनिक बल, आर्म्ड पुलिस व जिला पुलिस शामिल है। इसके साथ-साथ स्ट्रांग रुमों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। स्ट्रांग रुमों की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान स्ट्रांग रुम में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेद रहेगा।