चुनाव ड्यूटी में लगे दूसरे कर्मचारी भी 24 मई को बैलेट पेपर से करेंगे मतदान: जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालीन
अम्बाला, 23 मई- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए आमजन के साथ-साथ कर्मचारी भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। गुरुवार 23 मई को अम्बाला पुलिस लाईन में चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मचारियों ने बैलेट पेपर से अपना वोट डाला।
डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगे दूसरे कर्मचारी भी बैलेट पेपर से 24 मई को वोट डाल सकेंगे। अम्बाला जिला की चारों विधानसभा में जहां से पोलिंग पार्टियों को ईवीएम के साथ रवाना किया जाएगा, वहीं कर्मचारियों के लिए बैलेट पेपर से वोट डालने की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। कर्मचारी यहां बैलेट पेपर से वोट डालेंगे।