निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान में अपनी अहम भूमिका निभाए मतदाता: डीसी

अम्बाला,

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि 25 मई को सुबह 7 बजे से अम्बाला लोकसभा के लिए मतदान शुरू होगा और शाम 6 बजे तक जो भी मतदाता लाईनों में लग जाएगा, वह मतदान कर सकेगा। उन्होंने बताया कि इस चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करें और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

ये रहेगी मतदान की प्रक्रिया
– मतदान से पहले मतदाता अपने नाम को मतदाता सूची में अच्छे से देख ले। इसके उपरांत वह बीएलओ से अपनी वोटर स्लिप प्राप्त कर सकते हैं।
– 25 मई को मतदाता अपनी मतदाता सूची के अनुसार संबंधित पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वहां अपने क्रम के अनुसार मतदान केंद्र में अंदर जाए।
– वहां ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी मतदाता सूची में आपके नाम की जांच करेगा और आपके आईडी प्रूफ की जांच करेगा।
– इसके बाद दूसरा मतदान कर्मचारी आपकी अंगुली पर स्याही लगाएगा, आपको एक पर्ची देगा और एक रजिस्टर पर आपके हस्ताक्षर करवाएगा।
– आपको यह पर्ची तीसरे मतदान कर्मचारी के पास जमा करनी होगी और अपनी स्याही लगी अंगुली दिखानी होगी और इसके बाद आपको मतदान बूथ की ओर प्रस्थान करना होगा, जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर अपने पसंद के उम्मीदवार के प्रतीक के सामने के बटन को दबाकर अपना मत दर्ज करना होगा। लाल बत्ती जलने के साथ बीप की आवाज होगी और आपका मत डल जाएगा।
– वहीं लगी वीवीपैट मशीन के पारदर्शी विंडो पर दिखने वाली पर्ची की जांच करें। उम्मीदवार की क्रम संख्या, नाम और प्रतीक वाली यह पर्ची 7 सेकेण्ड के लिए दिखाई देगी और फिर यह सीलबंद वीवीपैट बॉक्स में गिर जाएगी।
– जब आप किसी भी उम्मीदवार को नहीं चाहते हों तो आप उस स्थिति में नोटा (इनमें से कोई नहीं) भी दबा सकते हैं। यह ईवीएम मशीन पर अंतिम बटन होता है।

मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना रहेगा वर्जित
डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर जाना पूरी तरह से वर्जित रहेगा। ऐसे में जब भी मतदान के लिए जाएं तो अपना मोबाइल फोन साथ लेकर न जाएं। उन्होंने कहा कि मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से कतार में खड़े रहें। मतदान के लिए पर्याप्त समय है, ऐसे में अपनी बारी आने पर ही मतदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *