कुरुक्षेत्र, 20 मई 2024-जिला कराटे एसोसिएशन द्वारा करवाई गई 22वीं जिला कराटे चैम्पियनशिप में गुरुकुल के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड सहित 4 मेडल हासिल किये। गुरुकुल के मयंक गंगवार ने तो अंडर-18 में गोल्ड मेडल के साथ-साथ ओपन फाइट में सिल्वर तथा ‘काता इवेंट’ में ब्रांज मेडल हासिल कर गुरुकुल की ख्याति को बढ़ाया है। गुरुकुल के प्रधान राजकुमार गर्ग, निदेशक ब्रिगेडियर डाॅ. प्रवीण कुमार, प्राचार्य सूबे प्रताप एवं व्यवस्थापक रामनिवास आर्य ने मेडल लाने वाले खिलाडियों को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक संजीव आर्य, कराटे कोच महावीर आर्य एवं डीपीई अरुण कुमार भी उपस्थित रहे।
प्राचार्य सूबे प्रताप ने बताया कि शनिवार को पीपली के सिमरन गार्डन में आयोजित 22वीं जिला कराटे चैम्पियनशिप में जिला के विभिन्न स्कूलों से आए सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रर्दशन किया। इसमें गुरुकुल कराटे के खिलाड़ी मयंक गंगवार, नमन और उत्कर्ष ने भी भाग लिया। अलग-अलग इवेंट में जहां मयंक गंगवार ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज सहित 3 मेडल जीते वहीं नमन ने अंडर-18 में गोल्ड और उत्कर्ष ने अंडर-14 में सिल्वर मेडल हासिल किया। सभी खिलाडियों द्वारा मेडल प्राप्त करने पर हरियाणा कराटे एसोसिएशन के टेक्निकल डायरेक्टर सुशील शर्मा द्वारा ‘विशेष ट्राफी’ देकर सम्मानित किया गया।