श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार का मासिक सत्संग आयोजित
कुरुक्षेत्र, 20 मई : महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सान्निध्य में कार्य कर रहे श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार द्वारा प्रत्येक मास चलाए जा रहे सत्संग-संकीर्तनों की श्रृंखला में मई मास का सत्संग झांसा रोड पर शांति एनक्लेव में महावीर मदान एवं उनके परिवार द्वारा आयोजित करवाया गया। विप्रजनों द्वारा मदान परिवार को पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करवाने के उपरांत सत्संग-संकीर्तन का शुभारंभ सत्संग के आयोजक महावीर मदान, बलविंदर एवं जिया लाल सहित अन्य गणमान्यों ने दीप प्रज्वलन करके किया। पूर्व सांसद नवीन जिंदल, नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा, गुरदयाल सुनहेड़ी, श्यामलाल जांगड़ा, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, अशोक चावला, केवल चावला, हैप्पी चावला, अरुण शर्मा सुरेंद्र राठी एवं जगतार बूरा की उपस्थिति में महामंत्र ओम नमो भगवते वासुदेवाय की मधुर धुन से प्रारंभ हुए सत्संग-संकीर्तन में रसिक जनों ने अपने भजनों के माध्यम से संकीर्तन में ऐसा समां बांधा कि संकीर्तन पंडाल में उपस्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालु झूमते दिखाई दिए। ठाकुर श्री श्री कृपा बिहारी लाल जी के भजनों पर श्रद्धालुओं ने युगल सरकार के समक्ष जमकर नृत्य किया। श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार के सत्संग-संकीर्तन में विशेष रूप से पधारे गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने गीता ज्ञान की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि गीता किसी धर्म, जाति एवं वर्ग विशेष के लिए नहीं अपितु पूरी मानवता का ग्रंथ है। कुरुक्षेत्र की धरती पर अर्जुन को माध्यम बनाकर पूरे विश्व को गीता के रूप में दिया गया मानवता का यह आलौकिक संदेश जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रेरणादाई है। स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि गीता हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। जीओ गीता की ओर से गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने सत्संग-संकीर्तन के आयोजक महावीर मदान एवं उनके परिवार को स्मृति चिन्ह के रूप में ठाकुर श्री श्री कृपा बिहारी जी का अत्यंत मनमोहक विग्रह भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन का कार्य 48 कोर्स तीर्थ कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा ने बखूबी निभाया। हे योगेश्वर प्रार्थना एवं गीता जी की आरती के साथ सत्संग-संकीर्तन का समापन हुआ। इस अवसर पर हंसराज सिंगला, मंगत राम जिंदल, विजय नरूला, पवन शर्मा, अशोक अरोड़ा, पवन भारद्वाज, राज कुमार राजू, कुकी नरूला, रविंद्र कुमार, साहिब सिंह, दीपक आहूजा, धर्मपाल शर्मा, रविंद्र शर्मा, मीनाक्षी नरूला, सविता धवन, सविता वत्स, मोना शर्मा, भावना शर्मा, सुदेश रानी एवं नीतू नरूला सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *