कुरुक्षेत्र।  कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों में एन.ई.पी. 2020 (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) के अंतर्गत संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं 20 जून से आयोजित करवाई जाएंगी। इन परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम सोमवार को परीक्षा शाखा द्वारा जारी किया गया।
इस बारे जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को सर्वप्रथम पूरे प्रदेश में क्रियान्वित किया गया है जिसके तहत स्नातक (यूजी) स्तर के सभी पाठ्यक्रमों को संबद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों में लागू किया गया। इसी के तहत सोमवार को कुवि परिसर व महाविद्यालयों/संस्थानों में एन.ई.पी. के यूजी प्रोग्राम एवं इंटीग्रेटेड कोर्सिज की आज डेटशीट जारी की गई। यह सभी परीक्षाएं 20 जून से संचालित की जाएंगी जोकि 12 जुलाई तक चलेंगी जिसमें मेजर व माइनर कोर्सिज शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 13 जुलाई से अन्य सभी कोर्सिज की परीक्षाओं को संचालित किया जाएगा जिसमें पूल के अन्य विकल्प एई.सी, वी.ए.सी., एस.ई.सी. व एम.डी.सी. शामिल हैं और इस नए एनईपी कार्यक्रम के अनुसार ही छात्र-छात्राओं से पेपर में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ. सिंह ने बताया कि उक्त यूजी पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत परीक्षार्थियों की सेमेस्टर (द्वितीय) परीक्षाएं दोपहर सत्र 1.30 बजे शुरू होंगी व समस्त प्रयोगात्मक/आंतरिक परीक्षाएं विभागीय व महाविद्यालय स्तर पर जारी हैं। छात्र-छात्राएं कुवि की वेबसाईट से इन सभी परीक्षाओं की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि इन सभी विषयों की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र अधीक्षकों व ऑब्जर्वर की नियुक्ति की जाएगी ताकि सभी परीक्षाएं सुचारु रूप व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सकें। इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *