नारायणगढ़, अंबाला 17 मई।
लोक सभा चुनाव में मतदान में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों की कमिश्निंग का कार्य शुरू किया गया है। एआरओ एवं एसडीएम यश जालुका की  देख रेख में  बीपीएस प्लेनेटोरियम अंबाला कैंट में  चुनाव चिन्ह अपलोड करके सील किया जा रहा है। एआरओ एव एसडीएम यश जालुका ने बताया कि कमिश्निंग के लिए नियुक्त इंजीनियरों से तकनीकी जांच व ईवीएम मशीनों में अंबाला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह को नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रयोग की जाने वाली ई वी एम, वी वी पैट में अपलोड करके सील करने की प्रक्रिया की जा रही है।

उन्होंने इस कार्य में लगे मास्टर ट्रेनर एवं संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह ईवीएम, वीवी पैट कमिश्निंग का काम सही प्रकार से एवं चुनाव आयोग की दिशा निर्देश अनुसार करे। उन्होंने कहा कि पूरे कार्य की सी सी टी वी से नजर रखी जा रही है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए है। बता दें कि 253 ई वी एम, वीवी पैट में बूथ वाइज  12 ई वी एम, वीवी पैट ड्रा द्वारा निकालकर उनमें एक – एक हजार वोट डालकर मॉक पोल करके देखा गया। नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 211 बूथ  है जिनमें प्रयोग होने वाली तथा रिजर्व की ई वी एम , वीवी पैट की कमिश्निंग का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर तहसीलदार अभिषेक पिलानी, नायब तहसीलदार वचित्र आनंद, चुनाव कानूनगो राजेंद्र,  डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर श्री राम गुप्ता, सुरेश गोयल, लखमीर सिंह, सहित अन्य मास्टर ट्रेनर, स्टेनो नवीन सैनी, चुनाव कार्यालय से सरताज, नीलम अजय भसीन सहित अन्य संबंधी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *