फ्लाईंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस, वीडियो सर्विलांस व वीडियो व्यूविंग टीमें रखेंगे पैनी निगाहे, प्रत्याशियों द्वारा जनसभाओं के दौरान दिए गए भाषणों की भी होगी वीडियो व ऑडियो रिकॉर्डिंग
कुरुक्षेत्र 17 मई जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से नकदी ले जाकर उसका प्रयोग चुनाव में मतदाताओं अथवा किसी अन्य व्यक्ति को रिश्वत या प्रलोभन के उद्देश्य से करता है तो इस धनराशि को संबंधित प्रत्याशी के चुनावी खर्च के खाते में जोडऩे के साथ-साथ उस पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने सहायक खर्च पर्यवेक्षक, फ्लाइंग स्क्वायड टीमों, स्टेटिक सर्विलांस टीमों, वीडियो सर्विलांस टीमों, वीडियो व्यूविंग टीमों, अकाउंटिंग टीमों, एमसीएमसी तथा एक्सपेंडिचर मोनिटरिंग सैल के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। यदि धनराशि का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए होता पाया जाता है या कोई व्यक्ति पैसे बांटते हुए पकड़ा जाता है तो धनराशि प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोडक़र संबंधित के खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। बैंक टीम भी धनराशि को इधर-उधर ले जाते समय आरबीआई द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करेगी। इस कार्य पर स्टेटिक सर्विलांस टीमें व फ्लाइंग स्क्वायड टीमें निरंतर नजर रखेंगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान होने वाली प्रत्येक मीटिंग, रैली व जनसभा की वीडियोग्राफी वीडियो सर्विलांस टीमों के माध्यम से करवाई जा रही है। इन टीमों द्वारा भाषण भी रिकॉर्ड करवाए जा रहे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं संबोधन में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं किया गया। वीएसटी द्वारा उपलब्ध करवाई गई वीडियो व विवरण के आधार पर वीडियो व्यूविंग टीम संबंधित कार्यक्रम के खर्च का आकलन करेगी और इसकी रिपोर्ट तैयार करके अकाउंटिंग टीम को देगी। अकाउंटिंग टीम की रिपोर्ट के आधार पर सहायक खर्च पर्यवेक्षक की टीम संबंधित प्रत्याशी के खर्च रजिस्टर में इस खर्च का विवरण चढ़ाएगी। सभी प्रत्याशियों द्वारा खर्च पर्यवेक्षक की मौजूदगी में अपना खर्च रजिस्टर कम से कम तीन बार चेक करवाना होगा जिसकी तिथि निर्धारित करके उन्हें बता दी जाएगी। यदि प्रत्याशी द्वारा दिखाया गया खर्च शैडो रजिस्टर में दर्ज खर्च से कम है या इसमें भिन्नता मिलती है तो प्रत्याशी को नोटिस भी जारी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्टेटिक सर्विलांस टीमें अलग-अलग स्थानों पर नाके लगाकर वाहनों आदि की चेकिंग कर रही है तथा अवैध रूप से ले जाई जा रही नकदी व उपहार आदि वस्तुओं पर निगरानी रखे रही है। सी-विजिल एप या अन्य माध्यमों से मिलने वाली शिकायतों पर फ्लाइंग स्क्वायड टीमें त्वरित कार्रवाई करते हुए इन शिकायतों पर संज्ञान लें रही है। एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी) प्रत्याशियों द्वारा प्रसारित करवाए जाने वाले विज्ञापनों की अनुमति देने तथा मीडिया में प्रकाशित समाचारों व विज्ञापनों पर नजर रखने का कार्य किया जा रहा है। यदि कहीं पेड न्यूज प्रकाशित की जाती है तो इसका खर्च भी उसके चुनावी खाते में दर्ज किया जा रहा है।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी टीमें प्रतिदिन सायं तक अपनी रिपोर्ट संबंधित अधिकारी के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें ताकि खर्च व आचार संहिता की अनुपालना पर निगरानी रखी जा सके और चंडीगढ़ मुख्यालय को अविलंब रिपोर्ट भेजी जा सके। चुनाव को एक उत्सव के रूप में समझ कर कार्य करे तथा सभी कर्मचारियों को चुनाव में मिली जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभानी है। प्रत्येक कर्मचारी कानून सम्मत कार्रवाई करे ताकि बाद में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। यदि कोई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी या ड्यूटी में लापरवाही बरतता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।