समाजसेवी संदीप गर्ग ने कई सरपंचों, पंचों व सैकड़ो समर्थकों के साथ प्रत्याशी नवीन जिन्दल से की मुलाकात
लाडवा, 30 अप्रैल: भाजपा नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने मंगलवार को लाडवा हल्के के कई सरपंचों, पंचों व सैकड़ो अपने समर्थकों के साथ कुरूक्षेत्र लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नवीन जिन्दल से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि लाडवा हल्के में वह पूरी दिल जान से मेहनत करेंगे और भारी मतों से उन्हें जीत दिलाकर लोकसभा भेजने का काम करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी नवीन जिन्दल ने संदीप गर्ग के साथ आए उनके समर्थकों का फूल मालाओं से स्वागत किया व कहा कि सभी लोग मेहनत करें और कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट भाजपा के खाते में डालने का काम करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सभी सीटों पर भाजपा के सभी प्रत्याशी विजय होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज देश तरक्की कर रहा है और ऊंचाईयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रदेश की तरक्की के लिए दिन-रात भाग रहे है और मेहनत कर रहे हैं, जिसका परिणाम आने वाली चार जून को सभी के सामने होंगे। वहीं भाजपा नेता संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के के साथ-साथ शाहाबाद व रादौर हल्के सहित पूरी लोकसभा में वह दिल जान से मेहनत करेंगे और उनके समर्थक भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल के हक में न केवल प्रचार करेंगे। बल्कि उनके हक में जनता से वोट की अपील कर उनके झोली में वोट डालने का काम भी करेंगे। उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र लोकसभा की 9 विधानसभाओं में लाडवा विधानसभा से सबसे ज्यादा वोट नवीन जिन्दल के पक्ष में निकलेगी, उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि 25 मई तक लगातार जी तोड़ मेहनत की जाएगी और भारी मतों से नवीन जिन्दल को जीताकर लोकसभा भेजने का काम किया जाएगा। मौके पर संभालखा सरपंच सोहन लाल, सरपंच सतीश कुमार, अनुज बहलोलपुर, सरपंच मनोज, सरपंच पुनीत शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि राजेश, सरपंच देवीदयाल सैनी, सरपंच भाग सिंह, सरपंच सुनील कुमार, सरपंच कर्मबीर, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सैनी, सरपंच विक्रम कुमार, अश्वनी जैन, देवेन्द्र शर्मा, विक्रम खानपुर कोलियो, अनुज गर्ग, घनश्याम काम्बोज, संदीप गोयल, मोहित कुमार, आजाद शर्मा, देवराज, अश्वनी चोपड़ा, गौरव कुमार, गोपी चंद, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।