बॉलीवुड के दिवंगत स्टार इरफान खान के बेटे बाबिल खान जल्द ही फिल्म कला से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया की एक सुपरस्टार के बेटे होने के बावजूद उन्हें फिल्मों के लिए ऑडिशन देने पड़ते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी मां इस चीज के लिए कभी किसी से फेवर मांगेंगी।
मैं एक एक्टर के रूप में बहुत विकसित हुआ हूं
बाबिल कहते हैं, ‘मैं हमेशा उनकी लेगसी से खुद को कंपेयर करता रहता हूं। मैं उन लोगों में से हूं जो जब भी कुछ करते हैं उसमें अपना बेस्ट देना चाहते हैं। हमने इस फिल्म (कला) को दो साल पहले शूट किया था। मैं एक एक्टर के रूप में बहुत विकसित हुआ हूं। तो मैं हमेशा सोचता हूं कि काश मैंने ये ऐसे किया होता, वो वैसे किया होता। मैं इस बात में भी भरोसा करता हूं कि जो भी आप करते हो, उसका अपना सफर होता है और आप इसमें अपना ईगो नहीं ला सकते।’