महाराष्ट्र के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर गया। जब यह हादसा हुआ, उस वक्त काजीपेट-पुणे एक्सप्रेस में सवार होने के लिए कई यात्री प्लेटफॉर्म नंबर एक से प्लेटफॉर्म नंबर चार पर जा रहे थे। अचानक पुल के बीचों-बीच स्लैब का एक हिस्सा ढह गया, जिससे कई लोग 60 फीट की ऊंचाई से सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे।
इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने घायलों को ट्रैक से उठाया। हादसे में 13 लोग घायल हुए थे, दो महिलाओं को ICU में एडमिट कराया गया। देर रात 48 साल की एक महिला की मौत हो गई। वह पेशे से टीचर थीं। महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पड़ने वाला बल्लारशाह रेलवे स्टेशन नागपुर से 150 किमी दूर है। साल 2014 में इस स्टेशन को देश के नंबर-1 रेलवे स्टेशन का तमगा मिला था।
उधर, पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ जनरल आसीम मुनीर के अपॉइंटमेंट से नाराज दो सीनियर जनरल्स ने पद छोड़ने का फैसला कर लिया है। ये दोनों ही जनरल पूर्व PM इमरान खान के बेहद करीबी और दोस्त हैं। लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद और लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास ने रिटायरमेंट मांग लिया है। इनके अलावा कम से कम 4 और अफसर इस्तीफा दे सकते हैं।
पाकिस्तान के मौजूदा आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर बाजवा की जगह लेंगे। जनरल मुनीर पाकिस्तान की खूफिया एंजेसी ISI के चीफ भी रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले में भी असीम मुनीर की साजिश थी। इस आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे।
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिल्पकारों को शिल्प गुरु और राष्ट्रीय पुरस्कार देंगे।
- बीकानेर में भारत और ऑस्ट्रेलिया की आर्मी की बायलैटरल ट्रेनिंग एक्सरसाइज।
- ज्ञानवापी परिसर में ASI से सर्वेक्षण की मांग पर इलाहाबाद हाइकोर्ट में सुनवाई।
- अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका पर SC में सुनवाई।