कुरुक्षेत्र। रविवार को लोकनायक जयप्रकाश जिला नागरिक अस्पताल में नवनियुक्त आईटीआई प्रशिक्षकों की मेडिकल जांच हुई। इसमें उप सिविल सर्जन डॉ. अंजलि वैद्य,वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.तेजेंद्र सिंह चौहान, हृदय,छाती एवं क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ.शैलेंद्र ममगाईं शैली, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मनु सोनी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अनीता गोयल, नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ.विक्रम बंसल एवं पैथोलॉजिस्ट डॉ. विनोद कुमार ने नवनियुक्त प्रशिक्षकों की जांच की और सिविल सर्जन के प्रतिनिधि के रूप में डॉ.अंजली वैद्य ने उन्हें फिटनेस प्रमाण पत्र दिया।
इस अवसर पर नवनियुक्त आईटीआई प्रशिक्षक अमित ने बताया कि करीब 3200 आईटीआई प्रशिक्षकों की भर्ती 2019 में शुरू हुई थी; जिसमें से करीब 800 लोगों ने अपना पदभार संभाल लिया था। कुछ समय बाद इस प्रक्रिया पर 2023 में अदालत ने स्टे लगा दिया था। अभी कुछ हफ्ता पहले ही अदालत ने स्टे हटा दिया और उसके बाद बाकी बचे आईटीआई प्रशिक्षकों की मेडिकल जांच का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया। उन्होंने अदालत एवं राज्य सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे उन्हें और उनके परिवार को नया जीवन मिला है।