लाडवा 21 अप्रैल: लाडवा अनाजमंडी में भाजपा नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि इस बार किसानों के खेत में गेहूं की बंपर पैदावार होने के कारण किसानों के चेहरे पर रौनक आ रही है।
लाडवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि इस बार किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल की पैदावार बहुत अच्छी हुई है। जिसके कारण किसानों को काफी लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि लाडवा अनाज मंडी में भी किसानों की भारी मात्रा में गेहूं की फसल आ रही है और मौजूदा सरकार में किसानों को अनेक प्रकार की योजनाओं के कारण लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में सीधे पैसे आने के कारण किसानों को काफी लाभ मिल रहा है। लाडवा अनाज मंडी में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व हैफेड द्वारा गेहूं की सरकारी खरीद की जा रही है और इस समय मंडी में बंपर गेहूं की फसल आई हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों को मौजूदा भाजपा सरकार की ओर से जो भी योजनाएं दी जा रही है, उनसे उनको लाभ मिल रहा है। वहीं मौके पर अनुज कुमार, आजाद बारोट, घनश्याम कंबोज, गौरव, अमित, सरपंच सोहन लाल आदि उपस्थित थे।