बाबैन राकेश शर्मा
प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज बाबैन क्षेत्र के गांव संघौर में अपने चालक अनिल कुमार के निवास स्थान पर पहुंचकर वैवाहिक जीवन की शुभकामनाए दी। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चालक अनिल कुमार के पिता रामचन्द्र व अन्य परिजनों को भी शुभकामनांए दी। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी, पूर्व विधायक पवन सैनी, जिला प्रधान रवि बतान, भाजपा नेता पवन गर्ग, राहुल सैनी खेड़ी, सरपंच राकेश कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अनिल कुमार को शुभकामनांए दी। इस मौके पर गांव संघौर मेंं पहुंचे कार्यकत्र्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। इस मौके पर सरपंच राकेश कुमार, मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर, डिम्पल सैनी, सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी, राजकुमार बेदी, रामचन्द्र, पूर्व सरपंच महिन्द्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, तरसेम सिंह, विकास शर्मा जालखेड़ी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।