अंबाला/नारायणगढ़ 20 अप्रैल:-
एआरओ एवं एसडीएम यश जालुका ने आज बीपी प्लेनेटोरियम अंबाला छावनी में 03 नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का दौरा किया और वहां पर की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं प्रबंधों से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि 24 मई को पोलिंग पार्टियों को बीपीएस प्लेनेटोरियन से ही ई वी एम आदि चुनाव सामग्री वितरित की जाएगी तथा 25 मई को मतदान होने के उपरांत ई वी एम आदि चुनाव सामग्री पोलिंग पार्टियों द्वारा यहीं पर जमा करवाई जाएगी।
एआरओ एवं एसडीएम यश जालुका ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, सुरक्षाकर्मियों के ठहरने की व्यवस्था तथा किन-किन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे तथा बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाएं किस प्रकार से की जानी है। इस बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी समय रहते अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य पूर्ण कर ले जिससे कि चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। उन्होंने कंट्रोल रूम, थ्री लेयर सुरक्षा तथा किट बैग तैयार करने से संबंधित स्टेज तथा मीडिया सेंटर आदि के बारे में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीएसपी रणधीर सिंह, तहसीलदार अभिषेक पिलानिया, बीडीपीओ आस्था गर्ग, बीडीपीओ सुशील मंगला,एसडीओ दलबीर सिंह, एसडीओ दलजीत सिंह, मास्टर ट्रेनर श्री राम गुप्ता, चुनाव कानून को राजेंद्र, स्टेनो नवीन सैनी, अजय भसीन, चुनाव कार्यालय से नीलम, सरताज, नरेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।