अंबाला कैंट- 18 अप्रैल, 2024
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज अंबाला छावनी में, प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के मार्गदर्शन में ,छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को अलग-अलग स्तर पर छात्रवृत्ति प्रदान की गई ।छात्रों के बीच योग्यता, पित्रहीन बच्चों ,आय,अतिरिक्त सह शैक्षिक गतिविधियों के आधार पर छात्रवृत्ति वितरित की गई ।छात्रवृत्ति से 28 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ पिंकी गुप्ता ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें उनके भविष्य के लक्ष्यो के लिए प्रेरित किया प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने छात्रों को सुनिश्चित किया कि यदि वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं और कॉलेज के लिए गौरव हासिल करते हैं तो उन्हें आगामी वर्षों में भी छात्रवृत्ति जारी रहेगी। प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने कहा कि छात्रवृत्ति का लाभ लेने वाले छात्रों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मौका है ताकि वह अपने सपनों और पेशेवर लक्ष्यो को पूरा करने की दिशा में अग्रसर हो सके ।इसके अलावा छात्रवृत्ति के माध्यम से विद्यार्थियों को उत्साहित किया जाता है और उनके सपनों को साकार करने के लिए आत्मविश्वास दिया जाता है । डॉ दत्त ने कहा कि जीएमएन कॉलेज सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहता है और भविष्य में भी ऐसे सकारात्मक प्रयास करता रहेगा। इस अवसर पर डॉ सुरेंद्र कुंडू डॉ भारती विज,श्री श्याम रहेजा मौजूद रहे ।