कुरुक्षेत्र। हरियाणा के निवासी चाहे देश में रहें या विदेश में हर जगह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं और अपने शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में आयोजित 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पहली प्रतियोगिता में हरयाणवी बॉयज की टीम ने हस्लर्स की टीम को हराकर बाजी मारी जबकि दूसरी प्रतियोगिता में यूनाइटेड वॉरियर्स की टीम ने एस के एल पी की टीम को हराकर चैंपियनशिप जीती। इस चैंपियनशिप की दोनों प्रतियोगिताओं में 28 टीमों ने भाग लिया। 11वीं चैंपियनशिप के फाइनल मैच में हरयाणवी बॉयज की टीम ने हस्लर्स की टीम को एक विकेट से अंतिम बाल पर छक्का मारकर हराया जब कि दूसरी प्रतियोगिता में यूनाइटेड वॉरियर्स ने एस के एल पी की टीम को 24 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया से कुरुक्षेत्र के मूल निवासी कर्ण शर्मा ने बताया कि मैच के संयोजक जग्गी बराड़ व सहयोगी नरेंद्र कल्याण, सेमी गोयल थे। उन्होंने बताया कि यूनाइटेड वॉरियर्स की टीम में कुरुक्षेत्र के तीन खिलाड़ियों कर्ण शर्मा, रोनी शर्मा, रविंद्र पूनिया और करनाल के कुलदीप कल्याण ने अपनी अच्छी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में टीम को जीत दिलाई। रोनी शर्मा ने पहले ओवर में दो विकेट झटके। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच यूनाइटेड वॉरियर्स से रमनजोत सिंह उर्फ बाबा और हरयाणवी बॉयज से दीपू सिंह रहे।
फोटो
दोनों प्रतियोगताओं में विजेता टीमें ट्राफी के साथ।