रेवाड़ी में अंबेडकर चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया। कहा भारतीय समाज युगो तक संविधान निर्माता का ऋणी रहेगा।
देशभर में रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। रेवाड़ी में भी बाबा साहब की जयंती पर विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन एवं राजनीतिक संगठन से जुड़े लोगों ने अंबेडकर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व विभिन्न संगठन से जुड़े लोगों ने शहर भर में शोभायात्रा निकाली।
इस मौके पर संगठन से जुड़े नेताओं ने कहा कि बाबा साहब न केवल भारत, अपितु विश्व के अभी तक के सबसे बड़े समाज सुधारक रहे हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज में फैली कुरीतियों- सामाजिक अस्पृश्यता, महिलाओं व मजदूरों के अधिकारों की वकालत, दलितों के सामाजिक शोषण के खात्मे में लगा दिया, संविधान रूपी श्रेष्ठ न्याय ग्रंथ जिससे पूरा देश लाभांवित हो रहा है व राष्ट्रीय ध्वज में अशोक चक्र को जगह दिलवाने का श्रेय भी बाबा साहब को जाता है।
भाजपा नेता सतीश खोला ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहब का योगदान अविस्मरणीय है जिसके लिए भारतीय सर्वसमाज सदैव बाबा साहब का ऋणी रहेगा। बाबा साहब ने जिन परिस्थितियों व संसाधनों के अभाव में शिक्षा ग्रहण की वह समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। बाबा साहब को दलित समाज तक सीमित रखना उनके कद को छोटा करना है बाबा साहब ने सर्वसमाज के लोगों के जीवन उत्थान के लिए कार्य किया उस समय दलितों की हालत ज्यादा खस्ता व दयनीय थी, जिसे लेकर बाबा साहब ज्यादा चिंतित रहते थे। बाबा साहब की बताएं मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित हो व संघर्ष करो, जीवन लंबा होने की बजाए महान होना चाहिए व किसी भी समाज की तरक्की का आकलन उस समाज की महिलाओं की तरक्की से किया जाना चाहिए बाबा साहब के यह विचार दर्शाते हैं कि बाबा साहब बड़ी दूरगामी सोच के धनी थे।
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, सतीश खोला श्याम सुंदर सभरवाल, महावीर मसानी आदि नेताओं ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया। विभिन संगठन केके मूल निवासी और रामपुरा व कुतुबपुर से काफी संख्या में लोगों ने बाबा साहब अम्बेडकर अमर रहे, जय भीम जय भीम के नारे लगाते हुए डीजे के साथ शोभा यात्रा निकाली और अंबेडकर चौक पहुंचकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। श्याम सुंदर सभरवाल ने कहा कि उनके लिए बड़े हर्ष एवम गौरव का विषय है कि रेवाड़ी के अंबेडकर चौक पर स्थापित 350 किलो वजन की 7 फीट ऊंची बाबा साहब की आकर्षक कांशे प्रतिमा जो कि विश्व के महान मूर्तिकार श्री राम वन सुथार की कला से निर्मित है को स्थापित करवाने की उनकी सोच में उनके साथियों बाबा रामस्वरुप, आरके बलवारियां, रमेश जोतरीवाल व उनके बेटे यश सभरवाल की अहम भूमिका रही है उनकी पूरी टीम ने इस प्रतिमा की नीव के पत्थर साबित हुए है। उन्होने अपने बेटे यश सभरवाल के साथ मूर्तिकार राम वन सुथार की फोटो व टीम के साथ फोटो भी सांझा की।
इस मौके पर उनके साथ सुरेश कुमार रिटायर्ड तहसीलदार, आरके बलवारिया, टेकचंद सैनी, रमेश कुमार जोतरीवाल, एचआर सभरवाल, महेंद्र सिंह चौहान, कैप्टन पूर्ण सिंह चौहान, एडवोकेट अरुण यादव, दलीप सिंह, रामकिशन यादव, यश सभरवाल, अजीत सिंह, मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।