बाबैन,12 अप्रैल

भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल  बाबैन में बैसाखी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया । सबसे पहले स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने सबको वैशाखी के त्यौहार की शुभकामनाएं दी और स्कूल  के बच्चों को इस त्यौहार की जानकारी देते हुए कहा कि वैशाखी पंजाब प्रांत में मनाया जाने वाला मुख्य त्यौहार है। जो रबी की फसल पकने का संकेत देता है। वैशाखी का त्यौहार गेहूं की फसल पकने की खुशी में किसानों द्वारा मनाया जाता है। इस दिन गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। गुरु गोविंद सिंह जी ने पहले पांच प्यारे तैयार किए, फिर उनको अमृत छकवाया  और उनसे खुद अमृत छका। प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने सबको संबोधित करते हुए इस दिन के साथ जुड़ी एक दु:खद घटना से भी परिचित करवाया। अंग्रेजों द्वारा बनाए गए काले कानून (रोलेट एक्ट) के अनुसार किसी भी व्यक्ति को 2 साल के लिए कैद किया जा सकता था। इस कानून के खिलाफ लोगों ने जलियांवाला बाग में सभा बुलाई। जनरल डायर ने चेतावनी दिए बिना निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवा दी। जिससे हजारों लोगों की जानें चली गई । उसके बाद बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की। इस अवसर पर बच्चों ने बैसाखी के पर्व पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कविताएं प्रस्तुत की। बच्चों के कविता -वाचन, गायन और नृत्य ने माहौल को खुशनुमा बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *