कुरुक्षेत्र, 9 अप्रैल
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा खालसा साजना दिवस (बैसाखी)पर संगत का एक जत्था धार्मिक यात्रा के लिए पाकिस्तान भेजा जाएगा। एचएसजीएमसी के हैड ऑफिस कुरुक्षेत्र से १२ अप्रैल की सुबह श्री अमृतसर के लिए रवाना होगा। यह जानकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों से संगत ने हरियाणा कमेटी के पास पाकिस्तान धार्मिक यात्रा के लिए आवेदन किया था। इसके आधार पर हरियाणा कमेटी के सहायक सुपरवाईजर हरकीरत सिंह द्वारा पाकिस्तान में स्थापित गुरुद्वारा साहिबान के दर्शन करवाने के लिए १९८ वीजे लेने के लिए आवेदन किया गया था। इनमें से १५६ लोगों को पाकिस्तान के गुरुद्वारा साहिबान के नतमस्तक होने का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि अगली सारी कार्रवाई हैड ऑफिस में हरकीरत सिंह द्वारा पूरी करवाई जाएगी, जिसके लिए संगत मुखय कार्यालय में संपर्क कर सकती है। उनके मुताबिक १२ अप्रैल को संगत का जत्था हरियाणा कमेटी द्वारा निशुल्क बस सेवा के माध्यम से श्री अमृतसर भेजा जाएगा और १३ अप्रैल को जत्था बाघा बार्डर के जरिए पाकिस्तान जाएगा। धार्मिक यात्रा के लिए जत्था पाकिस्तान में सुशोभित अलग-अलग ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबान के दर्शन करेगा और इसके उपरांत २३ अप्रैल को जत्था पाकिस्तान से भारत लौटेगा। प्रधान ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा प्रदेश में सेवा संभाल करने के बाद पाकिस्तान धार्मिक यात्रा के लिए जत्थे भेजने का कार्य शुरु कर दिया था और हरियाणा कमेटी द्वारा बैसाखी, महाराजा रणजीत सिंह की बरसी और श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व हरियाणा प्रदेश की संगत का जत्था पाकिस्तान भेजा जाता है।
फोटो कैप्शन
जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध जानकारी देते हुए।