डा. जसविंद्र खैहरा के चचेरे भाई मनजिंद्र सिंह को दी शादी की बधाई
कुरुक्षेत्र, 25 नवंबर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लुखी स्थित खैहरा फार्म पर पहुंचे और जजपा नेता डा. जसविंद्र खैहरा के चचेरे भाई मनजिंद्र सिंह को शादी की शुभकामनाएँ दी। यहां पहुंचने पर डा. जसविंद्र खैहरा सहित परिवार के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौटाला परिवार का खैहरा परिवार से पुराना नाता रहा है। वहीं डा. जसविंद्र खैहरा उनके संघर्ष के साथी रहे हैं।
उपमुख्यमँत्री दुष्यंत चौटाला ने इस दौरान चौटाला परिवार व खैहरा परिवार की पुराई कई यादों को ताजा किया। उन्होने कहा कि डा. जसविंद्र खैहरा ने स्टूडेंट जीवन में बहुत संघर्ष किया है। इनसो से जुड़कर युवाओं की मांगों को पूरा करवाने का काम किया। इस दौरान उपमुख्यमँत्री ने युवाओं को भी संदेश दिया कि हालांकि सरकार द्वारा युवाओं के लिए बडे बडे कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही युवाओं को भी अपनी मंजिल तक जाने का भरस्क प्रयास करना चाहिए। उन्होने कहा कि जो युवा अपना ध्यान केंद्रित कर मंजिल तक पहुंचने की सोचता है, वह हमेशा ही सफल होता है। युवा देश का भविष्य हैं ऐसे में युवाओं को स्वयं सफल होकर देश को आगे बढाने का कार्य करना चाहिए।