आर्य कन्या महाविद्यालय शाहबाद की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को दिया संदेश, जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वाधान में शाहबाद में आयोजित की गई मतदाता जागरूकता रैली
कुरुक्षेत्र 8 अप्रैल जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार आर्य कन्या महाविद्यालय शाहबाद द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा इस मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम शहर के विभिन्न स्थानों पर आमजन को जागरूक किया गया। छात्राओं द्वारा संदेश दिया गया कि देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता को वोट डालना जरूरी है और प्रत्येक मतदाता को आगामी 25 मई को अपने बूथ पर जाकर वोट डालनी चाहिए।
इस मतदाता जागरुकता रैली में छात्राओं ने लोगों को संदेश दिया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में 25 मई के दिन अपने घरों से बाहर निकल कर अपने बूथ तक पहुंचना है। इस बूथ पर पहुंच कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए निष्पक्ष एवं बिना भय के अपने वोट का प्रयोग करना है। मतदाता जागरूकता रैली के जरिए संदेश देने का प्रयास किया कि 25 मई को चुनाव पर्व मनाना है। इसके लिए मतदाता को स्वयं और अपने आस-पास के मतदाता को वोट डालने के प्रति जागरूक करना है। इस कर्तव्य का निर्वहन सभी को करना है और संकल्प लेना है कि देश के विकास के लिए सभी अपने वोट का प्रयोग करेंगें।