छात्रों की सृजनात्मकता व  सार्वभौमिक विकास में सहायक होंगे क्लबः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

कुरुक्षेत्र, 8 अप्रैल। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा सीनेट हॉल में सोमवार को क्लब्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने किया। कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दीप प्रज्ज्वलन कर ओरियंटेशन कोर्स का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय  में पहली बार 6 क्लब  का संचालन शुरू किया गया हैं। इन क्लबों  के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा को नया मंच मिलेगा। इसके साथ ही उनकी नेतृत्व क्षमता विकसित होगी। प्रोफेसर सोमनाथ ने कहा कि  क्लब द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों की सृजनात्मकता  का  सार्वभौमिक विकास होगा । उन्होंने कहा की क्लबो के आयोजनों के माध्यम से छात्रों में संगठनात्मक प्रतिभा और अधिक विकसित होगी ।
इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए  युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रोफेसर महासिंह पूनिया ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार 6 क्लब का गठन किया गया है। इन क्लब में लिटरेरी, फाइन आर्ट क्लब, थिएटर क्लब, म्यूजिक एवं डांस क्लब, फोटोग्राफी क्लब, एक और नेचर क्लब शामिल किए गए हैं। प्रोफेसर पूनिया ने बताया कि आज ओरियंटेशन कोर्स में कुलपति प्रो. सोमनाथ्ज्ञ ने सभी क्लबों की गतिविधियों का कैलेंडर भी जारी किया।
इस अवसर पर डॉ. पूनिया ने क्लब से जुडी  समस्त जानकारियां प्रस्तुत की इससे पूर्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर ए आर चौधरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि क्लब्स के माध्यम से आज के दौर में जहां एक और  आपसी समन्वय बढ़ेगा, वहीं पर दूसरी ओर छात्रों की प्रतिभा को नया मंच मिलेगा।
इस मौके पर यूआईईटी के निदेशक प्रोफेसर सुनील ढींगरा ने कहा कि यूआईईटी क्लबों के माध्यम से अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है इसके सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो चुके हैं।
इस अवसर पर  आईटीटीआर की प्राचार्या प्रोफेसर अमीषा ने कहा कि हमारा संस्थान शिक्षकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है इन क्लब्स के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा और अधिक विकसित होगी। इस  मौके पर आईआईएचएस की प्राचार्य प्रो. रीटा दलाल ने कहा कि क्लबों के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों को एवं उनकी प्रतिभा को नया मंच तो मिलेगा ही साथ ही उनमें आत्मविश्वास की भावना एवं नेतृत्व की भावना भी पैदा होगी।
कार्यक्रम का मंच संचालन क्लब के छात्रों द्वारा किया गया। इसके साथ ही धन्यवाद ज्ञापन युवा में सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के उपनिदेशक डॉ. गुरचरण ने किया।
इस मौके पर महिला चीफ  वार्डन में प्रो. कुसुम, प्रो. परमेश कुमार, प्रो. नरेंद्र सिंह, डॉ. संत कुमार, डॉ विक्रम, डॉ विजयश्री, डॉ रामचंद्र, डॉ ज्ञान चहल, डॉ दीपक राय बब्बर, प्रोफेसर राम निरंजन, डॉ वंदना, डॉ. आरती, डॉ आबिद अली, डॉ सविता राणा, डॉ. हरविंदर राणा सहित सैकड़ो शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *