थाना गांव में गीता जयंती समारोह के दौरान हुई शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, 48 कोस के 75 तीर्थों पर भी गीता महोत्सव को लेकर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
पिहोवा 25 नवंबर 48 कोस के 75 तीर्थों पर गीता जयंती कार्यक्रमों का आगाज पिहोवा के गांव थाना से हुआ है। इस कार्यक्रम का आयोजन गांव वासियों की तरफ से किया गया और कलाकारों ने बेहद उम्दा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियों की कार्यक्रम में पहुंचे सैंकड़ों लोगों ने सराहना की है। इतना ही नहीं अगर किसी भी धार्मिक स्थल पर गीता जयंती को लेकर कार्यक्रम करने है तो वह कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड कुरुक्षेत्र के कार्यालय में संपर्क कर सकता है।
केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने कहा कि कुरुक्षेत्र 48 कोस की परिधि के अंतर्गत आने वाले 75 तीर्थों पर भी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है। इन तीर्थों पर हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक विभाग की तरफ से कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां शुरु कर दी है। यह कार्यक्रम 4 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में शुक्रवार को पिहोवा के गांव थाना में तीर्थ पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की और जमकर इन कार्यक्रमों की प्रशंसा भी की। कुरुक्षेत्र 48 कोस के अंतर्गत करनाल, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र और पानीपत के 75 तीर्थों को शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि इन सभी तीर्थों को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इन तीर्थो पर जहां हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक विभाग की तरफ से लोकल कलाकारों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी, वहीं तीर्थ कमेटी या फिर ग्रामीणों के साथ मिलकर तीर्थ स्थल पर हवन यज्ञ, धार्मिक कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। केडीबी की तरफ से 4 दिसंबर तक 75 तीर्थों पर होने वाले कार्यक्रमों का एक शेड्यूल तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *