भारतीय जनता पार्टी के 45वें स्थापना दिवस पर युवा मोर्चा द्वारा निकाली गई मोटरसाईकिल रैली
भाजपा नेता संदीप गर्ग के कार्यालय पर किया गया मोटरसाइकिल रैली का भव्य स्वागत
लाडवा, 6 अप्रैल
भारतीय जनता पार्टी के 45 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को युवा मोर्चा द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में मोर्चा के जिलाध्यक्ष साहिल सुधा ने शिरकत की व रैली में भाग लिया। रैली का भव्य स्वागत अनाज मंडी में स्थित भाजपा नेता संदीप गर्ग के कार्यालय पर किया गया। जहां जिलाध्यक्ष साहिल सुधा व कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।
जिलाध्यक्ष साहिल सुधा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी को भरकर सबके सामने आई है और इसी प्रकार वह आगे भी कार्य करती रहेगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज सारा देश खुश है। क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी देश की भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ लोग उठा रहे हैं। दिन-प्रतिदिन देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई भी ऐसा मुद्दा नहीं है। जिसके कारण विपक्ष लोगों के बीच जाकर भाजपा सरकार की काट कर सके और अपने हक में वोट मांग सकें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में देश व प्रदेश दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है। वहीं भाजपा नेता संदीप गर्ग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 45वें स्थापना दिवस पर आज जो जश्र पूरे देश भर में मनाया जा रहा है, वह एक देखने योग्य है, क्योंकि अगर कोई पार्टी जनता के हितों के कार्य करती है और जनता के दिलों में बसने का काम करती है तो उसका परिणाम भी अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम नायब सैनी की नियत में कोई फक्र नहीं है, तभी आज देश व प्रदेश आगे बढ़ रहा है और अब देश में लोकसभा चुनाव है व हरियाणा में 25 मई को मतदान होना है, जिसमें सभी को बढ़-चढक़र मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चार जून को जो परिणाम आएंगे वह भाजपा के पक्ष में होंगे और जो 400 पार का नारा दिया गया है वह सफल होगा। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी नवीन जिन्दल भी भारी मतों से रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करेंगे। वहीं पूरे शहर में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा मोटरसाईकिल रैली निकाली गई, जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। मौके पर पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, प्रदेश सचिव राहुल राणा, नपा प्रधान साक्षी खुराना, अमित खुराना, घनश्याम काबोज, अनुज गर्ग, अंकुश गोयल, सरपंच सोहन लाल, राजू खुराना, रोबिन गर्ग, सरपंच विक्रम, अश्वनी जैन, प्रवीण पांचाल, आजाद बरोट, देवराज, गौरव, अश्विनी चोपड़ा, गोपी चंद, वैभव चावला, कमल किशोर, सुनील तोमर, देवेन्द्र, जयकुमार आदि मौजूद थे।